UP News: देश में त्योहारों के मौकों पर होने वाली अशांति को लेकर यूपी सरकार ( UP Government) सख्त नजर आ रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है.

योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें, आने वाले त्योहारों का समय संवेदनशील है, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहें, कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की कोई शिकायत न आए.

आगामी त्योहारों को लेकर बड़ा आदेश

उन्होंने दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव-दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने को कहा.

बिजली को लेकर बड़ा ऐलान

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बिजली की लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बगैर कटौती के बिजली की सप्लाई होगी.

सीएम योगी ने सभी पर्वों को पूरे हर्ष उल्लास से मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर दूसरे लोगों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.

अधिकारीयों को सख्त आदेश

सीएम योगी ने कहा कि त्योहारों पर माहौल खराब करने वाले उपद्रवियों और अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट न हो, इस बात को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहार और पर्व पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ में उन्होंने पुलिस से सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा और इसके लिए हर जिले में एक निगरानी टीम बनाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को खुद मौके पर पहुंचने को निर्देशित किया.