Rajkot Bomb Threat: इन दिनों मानों बोम से उड़ाने की धमकी देने का ट्रेंड चल रहा हो, कभी स्कूलों को तो कभी विमानों को ऐसी धमकी मिल रही है, अब एक बार फिर से धमकी मिली है लेकिन होटलों को.

10 होटलों को मिली धमकी

गुजरात (Gujarat) के राजकोट में 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है.

राजकोट पुलिस (Rajkot Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईमेल किसने भेजा है. दरअसल, जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी शामिल हैं.

पुलिस कर रही जाँच

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल में जांच अभियान शुरू कर दिया है.

वहीं हाल में कई फ्लाइट्स को भी ऐसी धमकियां मिली थीं, अब होटलों को लेकर भी धमकियां सामने आने लगी हैं, पुलिस के अनुसार कुछ होटलों में तलाशी अभियान पूरा हो चुका है कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

किसी की शरारत या साजिश?

पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लिया है, सभी होटलों को खंगाला जाएगा, इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद होटल संचालकों में दहशत का माहौल है. पुलिस को शक है कि किसी ने शरारत या अफवाह फैलाने के लिए इस प्रकार का ईमेल भेजा है.

पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकियाँ

बता दें कि इससे पहले 25 अक्टूबर को ही तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था.

धमकियों के जवाब में, पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्तों ने होटलों में गहन तलाशी ली, जिससे यह की गई कि यह धमकी एक अफवाह थी. पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.