Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है.

पप्पू यादव ने इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृह सचिव पुलिस महानिदेशक सहित कई अधिकारियों को भी दिया है.

पत्र में क्या लिखा?

बता दें, पप्पू यादव ने अपने पत्र में अपने साथ हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए अपनी सुरक्षा जेड श्रेणी करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, ‘नेपाल के माओवादियों से जब हमें धमकी मिली थी, उस समय में हमें जेड श्रेणी का सुरक्षा दिया गया था, लेकिन बाद में हमारी सुरक्षा Y श्रेणी कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा

उन्होंने कहा कि, कई बार गृह मंत्रालय और बिहार सरकार को भी हमने पत्र लिखा, लेकिन हमारी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई. चुनाव के दौरान हमें सोशल मीडिया के जरिए भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई.

जान से मरने की दी धमकी

बता दें कि लॉरेंस गैंग के सदस्य ने पप्पू यादव को व्हाट्सअप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले युवक का नाम अज्जू लारेंस बताया जा रहा है. युवक ने पप्पू यादव को फोन कर कहा कि, सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है.

यही नहीं जेल में रहने के दौरान भाई ने जैमर बंद कराकर तुम्हें वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन तुमने फोन नहीं उठाया. यह गलत किया. इसका अंजाम भुगतना होगा.

3 लोगों ने दी धमकियां

पप्पू यादव को ये धमकियां 3 लोगों ने दी है. जिनमें से एक शख्स ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है. वहीं, उन्हें दूसरा धमकी भरा कॉल दुबई से आया है. और तीसरा मयंक सिंह नाम के शख्स ने फेसबुक पेज पर धमकी दी है.

अज्जू लॉरेंस नाम के व्यक्ति ने पप्पू यादव को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म वाट्सऐप पर पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक फोटो भेजा, उसके बाद 9 बार कॉल आया, कॉल न उठाने पर शख्स ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा.