Uttarakhand: पिछले कुछ दिनों से कुछ अज्ञात लोग ट्रेनों को पलटाने की बड़ी साजिश रच रहे हैं, अब एक बार फिर से दिवाली से पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) के (Haridwar) में देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर (Detonator) मिला है.
ट्रेक पर रखा मिला डेटॉनेटर
हालाँकि, एजेंसियों को इसकी भनक पहले ही लग गई और इसे जब्त कर लिया, इतना ही नहीं उत्तराखंड में उस शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है, जो रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रख रहा था.
इस मामले में जिसे गिरफ्तार किया गया है वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर का रहने वाला है, आशंका है कि इसी ने ट्रैक पर डेटोनेटर प्लांट किया है, फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है.
इस मामले में हरिद्वार GRP ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात को मुरादाबाद रेलवे डिवीजन कक्ष को सूचना दी गई कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखे हैं.
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच
GRP की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची उन्हें डेटोनेटर रखे मिले. हरिद्वार जीआरपी की सीनियर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखाई दिया.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रेलवे में प्राइवेट लेबर के रूप में ट्रैक मरम्मत का कार्य करता है. उसे सिग्नल पटाका रेलवे गुफा के पास पड़ा मिला था, ये ट्रेन रोकने के काम आता है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने यूपी के रामपुर निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि 27 अक्तूबर को कंट्रोल मुरादाबाद से सूचना प्राप्त हुई कि मोतीचूर यार्ड किलोमीटर पर डेटोनेटर फट गया है.
जिसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारीगणों को दी गई. इस सम्बन्ध में उनके निर्देशन में मौके पर पुलिस टीम पहुंची और तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. किसी तरह तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
आरोपी ने कुबूल किया अपना जुर्म
आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में रेलवे ट्रैक पर सिग्नल फोग पटाका (डेटॉनेटर) लगाने की बात स्वीकार की और बताया कि वह रेलवे की प्राइवेट लेवर में ट्रैक मरम्मत का कार्य करता है. उसने बताया कि उसने डेटॉनेटरआवाज सुनने के लिए इसे ट्रैक पर रख दिया था.