Delhi Pollution: सर्दियों के आने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी आता है, वहीं आज आज देश भर में हर्षोल्लास से दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है, देश की राजधानी दिल्ली में भी दिवाली की धूम है. लेकिन दिल्ली की हवा दिवाली की चमक को थोड़ी फीकी करती जरूर दिख रही है.
गुरुवार की सुबह सड़कों पर धुंध दिखाई दिया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई. ओवरऑल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया.
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा
बता दें, कई इलाकों एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है, 30 अक्टूबर को प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया था, आज देश भर में दिवाली का त्योहार मानाया जा रहा है, ऐसे में पटाखे भी दिल्ली में फोड़े जा सकते हैं.
हालांकि दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई गई है, लेकिन पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोग भूल जाते हैं. दिल्ली की हवा की पहले से ही खास्ता हाल है, एक्यूआई 400 के करीब है.
नहीं जला सकेंगे इस बार पटाखे
अगर दिवाली के दिन हम संयम नहीं बरते तो अगला दिन सांस लेने लायक नहीं बचेगा, वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
इधर, दिल्ली-एनसीआर की गर्मी पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ रही है, दिवाली पर भी दिल्लीवालों को गुलाबी ठंड का साथ नहीं मिलेगा, मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकल सकती है, मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर जीरो से 50 के बीच एक्यूआई रहे तो इसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता ठीक है. 51 से 100 के बीच एयर की क्वालिटी संतोषजनक मानी जाती है. वहीं, 101 से 200 के बीच हवा की गुणवत्ता मध्यम और 201 से 300 के बीच एक्यूआई रहे तो हवा की गुणवत्ता खराब मानी जाती है. 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई रहे तो मतलब कि हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है.