Weather Update: मध्य प्रदेश में दिवाली की आतिशबाजी के बीच अधिकांश जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिला. दिवाली के बाद अब दिन में हल्की ठंडी हवाओं के साथ ही रात को ठिठुरन का अहसास हो सकता है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, साथ ही रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. भोपाल मौसम विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि अगले 24 घंटों में चार जिलों– अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। इस चेतावनी के अनुसार, इन जिलों में दीपावली की शाम को हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा. गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब और उससे कम दर्ज किया गया.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश देखी गई है और कहीं पर धूप खिली हुई नजर आयी.
तापमान में देखने को मिली गिरावट
बता दें, प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें, फिलहाल प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है.
हालांकि इसका असर बारिश के रूप में नहीं देखने को मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. भोपाल में मौसम साफ रहने से रात का पारा भी गिरने के आसार है.