Public Holiday On Chhath: अब छठ पूजा को लेकर दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है, दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को पत्र लिखकर छठ पूजा पर पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का आदेश दिया है.
बता दें, राजधानी दिल्ली में अब तक छठ पूजा (Chhath Puja) रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की लिस्ट में शामिल था. यानी विभाग तय करते थे कि उन्हें इस दिन छुट्टी देनी है या नहीं. देनी है तो पूरे दिन की देनी है या फिर आधे दिन की.
छठ पूजा पर मिलेगी छुट्टी
लेकिन अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने नए आदेश में यह साफ कर दिया है कि दिल्ली में 7 नवंबर को छठ पूजा के दिन पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जाए.
एलजी ने अपने पत्र में लिखा है, अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है. आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
पत्र लिख कर किया सीएम से आग्रह
उन्होंने आगे कहा- इस वर्ष छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है.
मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं.
प्रमुख त्योहारों में से एक छठ पूजा
जानकारी के लिए बता दें, छठ पूजा बिहार (Bihar) का एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो अब ग्लोबल हो चुका है. छठ में भगवान भास्कर की पूजा की जाती है. इसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.