BJP MLA Devender Singh Rana Passed Away: हाल ही में विधायक चुने गए BJP के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) का एक लंबी बीमारी के बाद फरीदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया.
समर्थकों में शोक की लहर
बता दें, वे बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक थे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समर्पित सेवाओं के लिए पहचाने जाते थे. उनके निधन से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
जामकाश व्हीकलडेज के फाउंडर राणा ने जम्मू कश्मीर चुनाव में नगरोटा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी, यह सबसे बड़ी जीत थी और कुछ ही दिनों में राणा सदन में दल के नेता चुने जाने वाले थे.
केंद्रीय मंत्री के भाई थे देवेंद्र सिंह
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में घोषित संपत्ति के मुताबिक वह सबसे अमीर प्रत्याशी थे, वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे, देवेंद्र राणा की मौत पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा समेत विभिन्न नेताओं ने शोक जताया है.
बता दें, देवेंद्र सिंह राणा ने अकेले दम ही जम्मू कश्मीर में निजी कार बाजार को बदलकर रख दिया था, वह उत्तर भारत में मारुति के शीर्ष कार विक्रेता बन बैठे थे.
काफी समय से थे बीमार
राणा पिछले कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे, छह महीने के अंदर उनका वजन काफी कम हो गया था, हाल में उनका इलाज भी हुआ था, भाजपा के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहाकि राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे. उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थक सदमे में हैं.
अपने भाई के निधन की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह उनके घर पहुंचे. उनके परिवार से मुलाकात की. अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति समर्पित सेवा और पार्टी के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले देंवेंद्र सिंह राणा जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के एक प्रमुख नेता थे.
एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी अपने शोक संदेश में देवेंद्र सिंह राणा को एक देशभक्त और सम्मानित नेता के रूप में याद किया. उन्होंने कहा, “देवेंद्र सिंह राणा जी के निधन से हमने एक प्रिय नेता खो दिया है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध थे.