Google: इस समय एक ऐसे जुर्माने की चर्चा हो रही है, जिसे चूका पाना नामुमकिन है, क्यूंकि इतना पैसा मौजूद ही नहीं है, दरअसल, आपने जुर्माने और मोटी रकम को चुकाने के आदेश तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि किसी पर इतना जुर्माना लगा दिया गया हो जितना पैसा पूरी दुनिया में ही न हो.
दुनिया का सबसे बड़ा जुरमाना
आपको बता दें कि रूस ने टेक दिग्गज गूगल पर 20 डेसिलियन डॉलर का भारी जुर्माना लगाया है. रूस की एक अदालत ने ये फैसला सुनाते हुए गूगल पर 2.5 डेसीलियन का जुर्माना लगाया जो विश्व की कुल जीडीपी 100 ट्रिलियन डॉलर से कई ज्यादा है.
ये जुर्माना पूरी दुनिया की GDP के 620 गुना से भी ज्यादा है. यह चौंका देने वाला जुर्माना सर्च इंजन दिग्गज और रूसी अधिकारियों के बीच चल रहे टकराव को उजागर करता है.
क्यों लगा इतना बड़ा जुरमाना?
यह जुर्माना गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के स्वामित्व वाले यूट्यूब (YouTube) पर लगाया गया है, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में रूसी सरकारी मीडिया चैनलों को ब्लॉक करने का फैसला किया था.
फैसले के बाद गूगल पर 20 डेसिलियन डॉलर ( 2 के बाद 34 जीरो) यह राशि किसी भी उचित वित्तीय पैमाने से कहीं अधिक है, जो पूरी ग्लोबल इकोनॉमी से कई गुना अधिक है. रूसी अदालत ने फैसला सुनाया कि Google ने YouTube पर रूसी राज्य समर्थित मीडिया आउटलेट के चैनलों को ब्लॉक करके राष्ट्रीय प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया है.
जुर्माने की खबर से मचा हड़कंप
वहीं गूगल (Google) पर इतने बड़े जुर्माने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोग गूगल और पुतिन के मजे लेने लगे. कुछ यूजर्स ने कहा कि पुतिन ही ऐसा कर सकते हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस अमाउंट को गिनने में गूगल के भी पसीने छूट सकते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि गूगल पर आज तक किसी ने इतना बड़ा अमाउंट सर्च भी नहीं किया होगा. कुछ लोग इसका भी हिसाब लगा रहे हैं कि इतने पैसे में कितने गूगल खोले जा सकते हैं.