J&K Encounter: इस समय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के साथ भारतीय सुरक्षाबलों की मुठभेड़ लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों से आतंकी जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते सेना ने ये ऑपरेशन चलाया.

भारतीय सेना के मुताबिक, 27 घंटे तक चले अखनूर एनकाउंटर में 3 आतंकवादी मारे गए. उनके पास से भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.

लगातार जारी सेना का सर्च ऑपरेशन

यह पहली बार है, जब सेना ने अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया.

मकान में छिपे हैं आतंकी

वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. एक या दो आतंकवादी किसी मकान में छिपे होने की आशंका जताई गई थी. सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की.

सुरक्षाबल जैसे ही संदिग्ध इलाके की तरफ पहुंचा वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं. दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. शुक्रवार शाम से घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ और तीसरी आतंकवादी घटना है.

दो लोगों पर की गोलीबारी

इससे पहले शुक्रवार रात को बडगाम में आतंकियों ने गैर कश्मीरियों पर हमला किया था, इसमें UP के दो लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये बडगाम में जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

खुफिया एजेंसियों ने बताया था कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई साजिश है। माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है.

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा कारणों से सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें.