Fashion Designer Rohit Bal Passed Away: दुनियाभर में फैशन डिजाइन में पहचान बनाने वाले रोहित बल (Rohit Bal) का शुक्रवार को निधन हो गया, वे दिल से जुड़ी बीमारियों से लंबे समय से पीड़ित थे, उन्होंने दिल्ली के अश्लोक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है.
नहीं रहे फैशन डिजाइनर रोहित बल
बता दें, उनके निधन की खबर से फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं साल 2010 में हार्ट अटैक के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी, 1996 में उन्हें भारत का ‘मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी’ बताया था.
63 साल की उम्र मर हुआ निधन
रोहित बल 63 साल के थे. वह देश के मशहूर फैशन डिजाइनर थे. रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. पारंपरिक पैटर्न और आधुनिक संवेदनाओं के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया.
रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतरराष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में ‘डिजाइनर ऑफ द ईयर’ चुना गया था, फैशन डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा- उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. रोहित एक लीजेंड थे.
अपने शानदार डिज़ाइन और बॉलीवुड क्लाइंट के लिए जाने जाने वाले रोहित बाल कश्मीर से थे और भारत के सबसे मशहूर फैशन डिज़ाइनरों में से एक थे. रोहित बल ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
यहां नजर आये थे आखिरी बार
बता दें की 13 अक्टूबर को दिल्ली के इंपीरियल होटल में लैक्मे इंडिया फैशन वीक (Lakme India Fashion Week) में रोहित ने अपने कलेक्शन ‘कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स’ को पेश किया था, ये उनका आखिरी शो था. एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस कार्यक्रम की शो-स्टॉपर थीं.
अपने 30 साल के करिअर में रोहित बल ने हॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थरमन, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल और बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल जैसे और भी स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन किए थे.