India Canada News: कनाडा (Canada) के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर वहां की उप-विदेश मंत्री के विवादित बयान को लेकर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. भारत सरकार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कनाडाई मंत्री के आरोपों को ‘बेतुका और निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया.

शुक्रवार को कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया गया और आरोपों का विरोध करते हुए अधिकारी को एक नोट सौंपा गया. सरकार की ओर से इसपर नाराजगी जताई गई है.

भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

2 नवंबर, 2024 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, भारत सरकार ने कनाडा के डिप्लोमेट को बुलाकर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान के लिए कड़ी आपत्ति जताई है.

सुनियोजित सजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया को लीक की गई है. इस तरह की गलत जानकारी से द्विपीक्षय समझौते पर असर पड़ेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल बोले, यह भारत के खिलाफ साजिश रचकर हमला करने की कनाडा की रणनीति का एक और उदाहरण लग रहा है.

भारत के खिलाफ नहीं कोई सबूत

कनाडा के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले भी खुले तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि वे वेश्विक स्तर पर भारत की राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरह ये सभी आरोप पुख्ता सबूतों के बगैर लगाए गए हैं.

उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल को बताया कि कनाडा में सिख अलगाववादियों पर हमले की साजिश के पीछे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का एक शीर्ष पदस्थ अधिकारी थे.

भारत को बदनाम करने की साजिश

सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य भारत को बदनाम करना और ‘अन्य देशों को प्रभावित करना’ है. डेविड मॉरीसन ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की ‘‘पुष्टि’’ की है. उन्होंने कहा, ‘पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है. मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है.