MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब अक्टूबर महीने के खत्म होते-होते और नवंबर की शुरुआत से ही अधिकतर शहरों में रात ठंडी होने लगी हैं. रविवार की रात भी पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यहां का पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

नवंबर में बदला-बदला हुआ मौसम

नवंबर में हर साल ठंड और गर्मी के साथ बारिश भी होती है, लेकिन इस बार सिस्टम की एक्टिविटी कम है, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो-प्रेशर एरिया के चलते कुछ जगह बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं.

30 शहरों के तापमान में गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों के दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं करीब 30 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया.

प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. 15 नवंबर के बाद से राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल सकता है.

शुष्क बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा. भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज हुआ.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान खजुराहो में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त गुना जिले में तापमान 35.2 डिग्री दर्ज हुआ.