Sharda Sinha Health Update: बिहार (Bihar) की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की तबियत 4 नवंबर को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद अब उन्हें एम्स अस्पताल के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया.
वहीं सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर उनके बेटे अंशुमान ने बयान दिया है. अंशुमान ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अभी तक एक घंटे के अंदर 100 से भी ज्यादा फोन आ चुके हैं.
शारदा सिन्हा अभी वेंटिलेटर पर
उन्होंने कहा लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं कि गलत खबर आ रही है. उन्होंने बताया कि शारदा जी अभी वेंटिलेटर पर हैं. उनसे मुलाकात हुई है. वो अभी लड़ रही हैं. डर बना हुआ है, लेकिन वो अभी जीवित हैं.
बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि इस बार उनकी मां की स्थिति काफी गंभीर है, अंशुमान ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गई है और वह उन्हें खतरे से बाहर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने भी किया फ़ोन
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फोन किया था. उन्होंने मां का हाल-चाल लिया. उन्होंने मुझसे भी बात की और एम्स के डॉक्टर से भी बातें की.
उन्होंने मुझसे पूछा कि शारदा जी कैसी हैं? मैंने उनको सारी जानकारी दी फिर उन्होंने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी. परमेश्वर कृपा करेंगे. आप संयम बना करके रखें. सब अच्छा होगा. उन्होंने मुझे हौसला दिया.
छठ गीतों से मशहूर हुई शारदा
आपको बता दें कि शारदा सिन्हा एक प्रतिष्ठित लोक गायिका है, जो विशेष रूप से छठ पर्व पर गाए गए गीतों के लिए प्रसिद्ध है और उनका जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में एक संगीतमय परिवार में हुआ था.
बचपन से सीखा शास्त्रीय संगीत
शारदा ने बचपन से ही शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की और अपने करियर की शुरुआत 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से की, उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में अनेक लोकगीत गए हैं.
लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता छठ पर्व के गीतों के माध्यम से मिली जो भारतीय संस्कृति और लोक संगीत में उनकी महत्वपूर्ण पहचान बनाते हैं, उनकी आवाज और गीतों में गहराई उन्हें सुनने वालों के दिलों में एक खास जगह देती है.