Weather: नवंबर महीने की शुरुआत होते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड ने दस्तक दे दी है, राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का असर दिख रहा है. प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में दिन में तेज धूप तो खिल रही है लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ने लगी है.

पचमढ़ी (Pachmarhi) में तो न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद से भोपाल समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

नवंबर में बढ़ने लगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्टूबर महीने के खत्म होते-होते और नवंबर की शुरुआत से ही प्रदेश के अधिकतर शहरों में रात ठंडी होने लगी हैं. वहीं मध्य प्रदेश का एकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ज्यादा ठंडी हो गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 32 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है, ज़्यादातर जिलों में रात को सर्द हवाएं चल रही हैं.

32 शहरों में गिरा तापमान

वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी भोपाल में 15 नवंबर के बाद जोरदार ठंड पड़ने का सिलसिला शुरु हो जाता है. पिछले 25 साल में 18 बार ऐसा हो चुका है. इस साल भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज़्यादा तापमान नर्मदापुरम में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद गुना का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं, सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.