West Bengal CM: क्या अब पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री अभिषेक बनर्जी होंगे? ये सवाल अचानक से सभी के मन में इसीलिए आ रहा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने बुधवार को संकेत दिए कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
ममता के भतीजे होंगे सीएम?
ऐसे में अब सभी के मन में ये सवाल आ रहा है की क्या ममता अब अगली पीढ़ी को अब राजनीति सौंपना चाहती हैं? तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने अभिषेक बनर्जी के 37वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बड़े संकेत दिए हैं.
राज्यसभा के पूर्व TMC सांसद कुणाल घोष ने कहा है कि डायमंड हार्बर के सांसद अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. हालांकि, अब तक पार्टी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
विपक्षी दलों ने बोला हमला
इधर, विपक्षी दलों ने घोष के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और सत्तारूढ़ दल पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया, अभिषेक के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर घोष ने उनके अच्छे स्वास्थ्य, खासकर उनकी आंखों से जुड़ी समस्याओं के ठीक होने की कामना करते हुए पार्टी में उनके योगदान की प्रशंसा की.
भाजपा और वाम दलों ने भी घोष के बयान की कड़ी आलोचना की, भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, टीएमसी लोगों की पार्टी नहीं है, यह एक पारिवारिक व्यवसाय है.
सीएम पद विरासत में सौंपने का आरोप
वे मुख्यमंत्री के पद को विरासत की तरह सौंपने की तैयारी कर रहे हैं, भाजपा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लोग ऐसी वंशवादी प्रवृत्तियों से ऊब चुके हैं और वास्तविक प्रतिनिधित्व की तलाश में हैं.
बता दें, घोष ने एक फेसबुक पर पोस्ट कहा, अभिषेक बनर्जी ने बेहद कम उम्र में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है, मैं राजनीति में सक्रिय रहूं या न रहूं, मैं इस उभरते सितारे को करीब से देखूंगा.