Elon Musk vs Justin Trudeau: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एंट्री ले ली है, जिससे अब अमेरिका के दोस्त कनाडा की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

चली जाएगी जस्टिन ट्रूडो की सत्ता?

एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि अक्टूबर 2025 में होने वाले कनाडा (Canada) के आम चुनावों या उससे पहले जस्टिन ट्रूडो की सत्ता चली जाएगी, बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की काफी मदद की थी और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ने अपने विजयी भाषण में टेस्ला के CEO का नाम खासतौर पर लिया था.

वहीं अब ट्रूडो को लेकर की गई मस्क की भविष्यवाणी के बाद कनाडा में सियासी पारा चढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बता दें मस्क बीते कई सालों से लगातार जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार की आलोचना करते रहे हैं.

कनाडा में होने हैं आम चुनाव

गुरुवार को भी उन्होंने ट्रूडो को लेकर एक पोस्ट की है. एक X यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने आगामी चुनावों में ट्रूडो की हार की भविष्यवाणी कर दी है. कनाडा में अगले साल 20 अक्टूबर से पहले आम चुनाव होने हैं, लेकिन ट्रूडो सरकार की हालत पतली है.

वह बॉर्डर से अवैध घुसपैठ, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर अपने घर में ही घिर चुके हैं, वहीं भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोपों ने उनकी साख पर और भी बट्टा लगा दिया है.

भारत-कनाडा के बीच दुश्मनी

पिछले कई महीनों से भारत के प्रति जस्टिन ट्रूडो का व्यवहार किसी दुश्मन के जैसा है, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप कनाडा द्वारा भारत के माथे मढ़ने के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है.

ताजा मामले में भारत ने गुरुवार को कहा कि कनाडा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण के कुछ घंटों बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया.