New CJI Justice Sanjiv Khanna: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पदभार अब जस्टिस संजीव खन्ना ने संभाल लिया है, और पदभार ग्रहण करते ही सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) का एक्शन अब दिखने लगा है. सीजेएआई के रूप में कार्यकाल के पहले दिन उन्होंने 45 मामलों की सुनवाई की.
सीजेआई संजीव खन्ना का फैसला
बता दें, कार्यभार संभालने के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को उन्होंने वकीलों को खरी-खरी सुना दी. सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) ने साफ-साफ कह दिया कि किसी भी मामले में जल्द सुनवाई की मांग मौखिक तौर पर नहीं सुनी जाएगी.
सीजेआई संजीव खन्ना ने वकीलों से किसी भी मामले की तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल या लिखित पत्र भेजने का आग्रह किया. आमतौर पर वकील दिन की कार्यवाही की शुरुआत में सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष अपने मामलों पर तत्काल सुनवाई के लिए उनका उल्लेख करते हैं.
एक्शन मोड में आये सीजेआई
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीजेआई संजीव खन्ना ने अहम टिप्पणी की. उन्होंने अपनी अदालत में मौजूद वकीलों से साफ शब्दों में कहा कि वे अपने मामलों की लिस्टिंग और शीग्र सुनवाई के लिए मौखिक अनुरोध किसी भी सूरत में ना करें.
सीजेआई खन्ना ने कहा जल्द सुनवाई की मांग ईमेल के माध्यम से भेजें या रजिस्ट्री में लिखित अनुरोध करें. तभी उन मामलों की सुनवाई हो सकती है. बता दें कि भारत के 51वें सीजेआई के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पहले दिन ही 45 मुकदमों की सुनवाई की थी.
बने 51वें प्रधान न्यायाधीश
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई थी. जस्टिस खन्ना ने लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ न्यायपालिका का नेतृत्व करने पर अत्यधिक सम्मान महसूस होने की बात कही.
प्रधान न्यायाधीश ने सोमवार को अपने पहले बयान में कहा, न्यायपालिका शासन प्रणाली का अभिन्न, फिर भी अलग और स्वतंत्र हिस्सा है. संविधान हमें संवैधानिक संरक्षक, मौलिक अधिकारों के रक्षक और न्याय के सेवा प्रदाता होने के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपता है.
6 महीनों का होगा कार्यकाल
बता दें कि सीजेआई संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ है. जस्टिस संजीव खन्ना छह महीने से कुछ अधिक समय तक भारत के चीफ जस्टिस के रूप में कार्य करेंगे. 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर 13 मई, 2025 को वह रिटायर हो जाएंगे.