Champions Trophy 2025 Row: अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) होनी है. आईसीसी (ICC) ने इससे पहले ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. यह ट्रॉफी गुरुवार (14 नवंबर) को इस्लामाबाद पहुंच गई है.

मगर इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) को एक तगड़ा झटका लगा है. वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के साथ टूर करना चाह रहा था.

पाकिस्तान के इरादे नाकाम

पीसीबी इसको लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी जाने के प्लान में था. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. अब पीसीबी ट्रॉफी के साथ पीओके नहीं जा सकेगी.

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.

BCCI ने जताई आपत्ति

इसके साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन शहर स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ले जाने का प्लान है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी. ICC ने इस पर संज्ञान लिया है. आईसीसी ने पीसीबी को ट्रॉफी को पीओके न ले जाने के लिए कहा है.

दूसरी ओर ICC ने पाकिस्तान ट्रॉफी भेजने के साथ ही यह भी क्लियर किया है कि मेजबान होने के नाते यह ट्रॉफी का एक आधिकारिक टूर है. ऐसे में टूर्नामेंट वहां होना भी तय नहीं मान सकते.

पहले से चल रहा ही विवाद

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पर अब तक काफी बवाल हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसको लेकर पीसीबी में काफी हलचल मची हुई है. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. लेकिन अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है.