Weather Forecast: मध्य प्रदेश (MP) में अब नवंबर के महीने के आगे बढ़ने के साथ ठंड का असर भी तेज होता चला जा रहा है, सर्द दवाओं की रफ्तार बढ़ने से तापमान में भी गिरावट आने लगी है.
आज 15 नवंबर के बाद सर्द दवाओं की रफ्तार तेज होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, फिलहाल नवंबर माह में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर के आखिरी तक ग्वालियर चंबल के इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है या फिर बादल छा सकते हैं.
एमपी में रातें होने लगी ठंडी
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रातें ठंड होने लगी हैं. हालांकि, अभी दिन के वक्त गर्मी का एहसास हो रहा है. मध्य प्रदेश के तापमान में दो डिग्री से अधिक की गिरावट हुई है.
राजधानी भोपाल में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल, समेत पचमढ़ी, सिवनी, नर्मदापुरम और जबलपुर में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह के वक्त यहां धुंध छाया रह रहा है.
चक्रवात के चलते तापमान में गिरावट
एमपी मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और एक द्रोणिका भी है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के तापमान में गिरावट हो रही है.
बता दें, प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में दिन और रात के तापमान में कमी आई है, अधिकतम तापमान की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में गिरावट अधिक हुई है,जल्द पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहे है, जिसके बाद प्रदेश के तापमान में और अधिक गिरावट होगी.
भोपाल में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
इस समय प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. अगर बात करें भोपाल की तो यहां अभी न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री के आसपास रहेगा.
24 घंटों के दौरान अधिकांश शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है, पचमढ़ी, शाजापुर और अमरकंटक में ही पारा सबसे कम है और वहीं भोपाल में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज।