Jharkhand assembly election: झारखंड चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार में जुटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हेलिकॉप्टर फंस गया और उन्हें वहां की एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) से क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था. ATS ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी है.

राहुल को करना पड़ा इंतजार

बता दें यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हेलीकॉप्टर जैसे ही गोड्डा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाला था, एटीएस ने इसे रोक दिया और उसे क्लीयरेंस देने में देरी हो गई. इससे राहुल गांधी को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

करीब आधे घंटे से ज्यादा समय से राहुल का हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा हुआ है. कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है.

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

बता दें कि राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है. हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है.

हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी ने धैर्य बनाए रखा और खुद को शांत रखते हुए अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने की कोशिश की. थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर को गोड्डा जाने की अनुमति मिल गई और राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को जारी रखा.

राहुल को पहुँचने में हुई देरी

इस घटना ने राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि यह घटना चुनावी प्रचार के समय हुई, जब नेताओं को समय पर जनसभाओं में पहुंचने की पूरी कोशिश होती है. हालांकि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं आई और वे अंततः अपने कार्यक्रम में शामिल हो पाए.

बता दें कि झारखंड (Jharkhand) में सभी राजनीतिक दल इस समय चुनावी मैदान में कूदे हुए हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है, जिसमें 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग हुई है. अब दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है, जिसमें 38 सीटों पर मतदान होगा.