Champions Trophy: 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) होनी है. और इसी के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी 14 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गई है.
जैसे ही ट्रॉफी वहां पहुंची तो पाकिस्तानी सरकार ने इस ट्रॉफी को पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी घुमाने का ऐलान किया था. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इसे रद्द कर दिया.
भारत भी आएगी चैंपियंस ट्रॉफी
और अब इसी के साथ ICC ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत ट्रॉफी अब PoK नहीं जा सकेगी. शेड्यूल के मुताबिक, और यह ट्रॉफी 12 दिनों के टूर के लिए भारत (India) भी आएगी. इनके अलावा बाकी देशों में भी यह ट्रॉफी घूमने जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद से शुरू होगा. वहीं इसका आखिरी शेड्यूल भारत के लिए ही रखा गया है. इसके बाद ट्रॉफी फिर से पाकिस्तान चली जाएगी.
26 जनवरी के दिन भारत में होगी ट्रॉफी
इसका आगाज 16 नवंबर से होगा और यह 26 जनवरी तक चलेगा. ट्रॉफी 26 जनवरी के मौके पर भारत में ही रहेगी. भारत के लिए 26 जनवरी का दिन काफी अहम होता है. क्यूंकि इस दिन गणतंत्र दिवस होता है.
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.
ICC ने जारी किया शेड्यूल
अब चैंपियंस ट्रॉफी का टूर भारत के लिए भी फिक्स हुआ है. यह भारत में 15 जनवरी को आएगी और यह 26 जनवरी तक रहेगी. आईसीसी ने इसका पूरा शेड्यूल जारी किया है. ट्रॉफी इस्लामाबाद के बाद एबटाबाद, मुर्री, नथिया गली और कराची में जाएगी. इसके बाद यह 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान में रहेगी.