MP: नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्य से आए सैकड़ो खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए।
17 से 21 नवंबर तक आयोजन
बता दें प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागी नर्मदापुरम पहुंचे है, राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर तक होना है, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्मदापुरम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने की मेजबानी मिली है.
लोक शिक्षण विभाग के द्वारा प्रतियोगिता को कराया जा रहा है, वहीं बाहर से आए खिलाड़ियों ने बताया की एमपी की बहुत अच्छी जगह नर्मदापुरम है, यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम हो रहा है, खिलाडियों ने बताया की किसी प्रकार की कोई समस्या नही है।
बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिता
वहीं दो प्रकार की प्रतियोगिता यहा हो रही है, बैडमिंटन और शतरंज में प्रतिभागी अपनी जीत के लिए प्रैक्टिस करके मैदान में खेल रहे है, वही इस प्रतियोगिता से जीते खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन किया जाता है।
बता दें कि नर्मदापुरम जिले के लोक शिक्षण विभाग के द्वारा भी अच्छे से अच्छी व्यवस्था यहां पर की जा रही है ताकि बाहर से आए खिलाड़ियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
वही जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया की नर्मदापुरम के लिए गौरव का क्षण है की 68वी राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता कराने का मोका मिला, हमने खिलाड़ियों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की, हर स्टेट के अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए है, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या खिलाड़ियों को ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।