MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश (MP) में धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है. कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है, जबकि अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. पचमढ़ी (Pachmarhi) में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि मंडला समेत अन्य जगहों पर भी तापमान में गिरावट देखी गई है.

एमपी में सुबह-शाम ठंडी हवाओं का अहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के कारण ठंड बढ़ रही है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर जैसे शहरों में भी तापमान में कमी आई है.

जल्द गिरेगा एमपी में तापमान

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट आ सकती है, ऐसे में प्रदेश के अधिकांश जिले में तेज ठंड महसूस की जा सकती है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पचमढ़ी जैसे हिल स्टेशन में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. खजुराहो में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.

तीन दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है, आने वाले तीन दिनों तक मौसम के बदलाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखाई देगा, लेकिन उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.

रविवार को सबसे कम रात का तापमान पचमढ़ी में 7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा मंडला में 10.5 डिग्री, मलाजखंड में 12.1 डिग्री, और रायसेन में 14.0 डिग्री तापमान रहा.