Air Pollution: अक्सर ठंडियों के आते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है, इस समय फैले हुए स्मॉग की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में एक्यूआई लगातार 400 के आस-पास बना हुआ है.

बता दें दिल्ली में प्रदूषण पिछले 6 दिनों से बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है, सोमवार सुबह यहां औसत AQI 481 रिकॉर्ड किया गया और गुरुग्राम में तो AQI लेवल 576 तक पहुंच गया.

प्रदूषण को लेकर सरकार हुई सख्त

इस बीच आज प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपाय संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई कर रहा है. उसने सरकार से कहा है कि वह ग्रैप के किसी स्तर को उससे बिना पूछे कम नहीं करेगी.

400 AQI से नीचे भी आ जाए तो ग्रैप 4 का स्टेज लागू रखा जाए. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच दिल्ली में बढ़ते जानलेवा प्रदूषण मामले पर सुनवाई कर रही है.

स्थिति बेहद गंभीर है- सुप्रीम कोर्ट

आज सुनवाई में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्थिति गंभीर है. 300 से ज्यादा AQI है, जोखिम भरी आबोहवा है. क्या किया गया है दिल्ली सरकार बताए?

जस्टिस एएस ओका ने कहा कि हमें यह देखने की जरूरत है कि दिल्ली सरकार स्टेज 3 को कैसे लागू कर रही है? क्या होते दिख रहा है? केंद्र ने कहा कि जब AQI 300 से 400 के बीच होता है तो चरण 3 लागू होता है. हम 3-4 दिनों के लिए मापते हैं, यह कम हो सकता है.

कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

लगातार बढ़ते प्रदुषण को लेकर कोर्ट सख्त नजर आ रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक बार यह इस स्तर तक पहुंच जाए तो इसे लागू करना होगा. चरण 3 लागू करने में किसी भी तरह देरी कैसे हो सकती है, आप 3 दिनों तक कैसे इंतजार कर सकते हैं? कृपया हमें दिशानिर्देश दिखाएं.

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में बदले हुए GRAP के चौथे फेज को लागू कर दिया है.

प्रदूषण के चलते स्कूलों की छुट्टी

उधर, हरियाणा के भी 5 जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, 14 जिलों में GRAP-4 के प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं. वहीं दिल्ली CM आतिशी (CM Atishi) ने कहा-10वीं और 12वीं को छोड़ सभी क्लासेस ऑनलाइन होंगी।