Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है. फिलहाल तो आलम ये है कि दो दिन तक AQI लेवल 500 पार रहा. वहीं बुधवार को AQI 421 है. वहीं शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (AQI 464) रहा, वहीं, वजीरपुर और अलीपुर में AQI 462 रिकॉर्ड किया गया.
सरकार कर रही हर मुमकिन कोशिश
बता दें की दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. ऑनलाइन क्लास से लेकर वर्क फ्रॉम की सुविधा तक दे दी गई है. कृत्रिम बारिश तक करवाने की बात की जा रही है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें।
कोर्ट में होगी डिजिटल सुनवाई
वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं, दरअसल, कपिल सिब्बल समेत सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने यह मांग की थी, कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है.
दिल्ली में सोमवार से ग्रैप-4 की बंदिशें लागू हैं इसके तहत स्कूलों को बंद कर दिया है, आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा, ऐसे में एयर क्वालिटी में सुधार नहीं होने तक ये बंदिशें लागू रहेंगी।
वहीं IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी, इसलिए वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है, कहा गया है कि 20 से 22 नवंबर तक एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में रहने की संभावना है.