Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ने एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई.
इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
बस और ट्रक में जोरदार टक्कर
वहीं यह हादसा देर रात हुआ. दिल्ली से मऊ जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस, जो अयोध्या के कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है, अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे 56 नंबर पर बीयर की बोतलों से भरे स्क्रैप ट्रक में पीछे से टकरा गई.
इस हादसे के संबंध में अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया.
हादसे में जान गवाने वाले 5 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. इस मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई . यातायात व्यवस्था सुचारू है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
बस के उड़ गए परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें एक पांच महीने का बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. मृतकों में से तीन की पहचान हो चुकी है, जबकि दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
अलीगढ़ हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.