Weather Update Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो रही है, दिन और रात का टेम्प्रेचर लगातार घट रहा है, पिछले 24 घंटे में 32 जिलों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 1 से 4.2 डिग्री तक लुढ़का है.

22 जिलों में दिन का पारा 1 से 3 डिग्री नीचे आया है, भोपाल में सबसे ज्यादा 4.2 डिग्री रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बैतूल में दिन का पारा 2.9 डिग्री तक लुढ़का है.

रात के पारे में आई गिरावट

प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे आ गया है. साथ ही ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं के कारण पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और राजगढ़ में रात का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया.

बता दें हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) दिन-रात में सबसे ठंडा है, पचमढ़ी में रात का पारा 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

IMD ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिम-उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है, इस वजह से प्रदेश में सर्द हवा आ रही है. फिलहाल प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सीहोर, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं इस बार दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. दिन के तापमान की बात बरें तो पचमढ़ी में अधिकतम पारा सबसे कम 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.