Delhi LG praises CM Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) और दिल्ली सरकार के बीच की तल्खी तो वैसे भी जगजाहिर है. सरकारी फाइलों और विकास परियोजनाओं को लेकर ज्यादातर दोनों आमने-सामने ही रहते हैं.

लेकिन शुक्रवार को एक ऐसा मौका आया जब दिल्ली के एलजी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनकी तारीफ की. बता दें की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एलजी पर और एलजी सक्सेना किसी न किसी मुद्दे पर पूर्व सीएम पर सवाल खड़े करते रहते हैं.

पूर्व सीएम को लेकर कही ये बात

एक बार उन्होंने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी दिल्ली इंदिरा गांधी टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन के 7वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं.

उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पिछले मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं. जाहिर है कि एलजी की यह टिप्पणी दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज था.

एक-दूसरे पर लगाते आये आरोप

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते उनके और एलजी के साथ-नौकरशाही सहित कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं, केजरीवाल ने सितंबर में अपना इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने कहा था कि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगेंगे, केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था और इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था.