Wayanad Result Update: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केरल के वायनाड (Wayanad) में शानदार प्रदर्शन किया है. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, नतीजे आज जारी किए जाएंगे.

बता दें वायनाड में हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने अब तक 1.2 लाख से अधिक वोट हासिल किए हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 85,000 वोटों से आगे चल रही हैं.

प्रियंका गांधी शुरुआती रुझानों में आगे

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता और राहुल की बहन प्रियंका गांधी बढ़त बनाए हुई हैं, वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी दूसरे स्थान पर है, जबकि बीजेपी पिछड़कर तीसरे पायदान पर है.

खबर लिखे जाने तक वायनाड से प्रियंका गांधी 48239 वोटों से आगे चल रही हैं, इस सीट से राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी, उन्होंने सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.

राहुल की जगह आई प्रियंका गांधी

हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ा था, दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया और यहां से उपचुनाव में प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया.

बता दें की राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से चुनाव जीतकर अपनी लोकसभा सदस्यता को बरकरार रखा था हालांकि वह अमेठी से हार गए थे. इस बार 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की.

पहली बार चुनावी मैदान में प्रियंका

इसके बाद उन्होंने रायबरेली (Rae Bareli) को अपनी सीट के रूप में चुना और अपनी बहन प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया. इस बार वायनाड में 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में हैं.

दक्षिण भारत में केरल के वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट रही है, प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. उनके प्रचार के दौरान उन्होंने वायनाड के विकास और उसकी पहचान को एक नया रूप देने का वादा किया.