Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड और कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. भोपाल, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 9 शहरों में रात का टेम्परेचर 10 डिग्री से नीचे है, हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा रिकॉर्ड 5.8 डिग्री तक आ चुका है, जबकि राजधानी में नवंबर की ठंड ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
तेज ठंड का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, पिछले सप्ताह जैसा ही अगला सप्ताह भी रहेगा, यानी, तेज ठंड का दौर जारी रहेगा, देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर जारी है. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित एमपी के सभी शहरों में इस समय कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कश्मीर व लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश (MP) में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है.
27 नवंबर से बढ़ेगा का प्रकोप
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के बाद वहां से आई बर्फीली हवा से ठंड बढ़ी है, अगले कुछ दिन तक ठंड का ऐसा ही दौर बना रहेगा, 27 नवंबर से पारे में बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिसंबर में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।
वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है. यही वजह है कि रात का पर लगातार लुढ़क रहा है.
भोपाल में दिखी कड़ाके की ठंड
बता दें कि भोपाल में दिन में भी धुंध का असर है, इस वजह से 2-3 किलोमीटर दूर देखना मुश्किल हो जाता है, जिस तरह से मानसून बरसा, उसी हिसाब से ठंड का असर भी है, नवंबर में ही कई शहरों में टेम्परेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है.