Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले के कलेक्टर ने ऐसा काम किया है जिसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए, दरअसल, सरगुजा में किसानों की समस्याओं को जानने के लिए खुद कलेक्टर सर पर गमछा बांधकर धान खरीद केंद्र पर पहुँच गए, जिससे की उन्हें लोग पहचान नहीं पाए.
वहीं इस दौरान DM के साथ SDM भी पहुंचे थे. दोनों लोगों ने धान खरीद केंद्र पर पहुंचकर केंद्रों की व्यवस्था और किसानों की परेशानी के विषय की जानकारी ली. दोनों अधिकारी अपनी पहचान छुपाकर बिल्कुल साधारण वेशभूषा में मंडी पहुंचे थे.
सच्चाई जान कर लोग हुए हैरान
इस बात का जैसे ही लोगों का पता चला कि साधारण से दिखने वाले यह दोनों लोग अधिकारी है, तो सभी लोग भौचक्के रह गए. बता दें की कलेक्टर श्री विलास भोसकर (Vilas Bhoskar) किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे और घंटों तक लाइन में लगे रहे.
पेटला धान उपार्जन केंद्र पर कलेक्टर ने किसान के भेस में टोकन से लेकर तौल प्रक्रिया का जायजा लिया. कलेक्टर ने किसानों से बात की और व्यवस्था के बारे में पूछा. कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली.
किसान बन कर पहुंच गए कलेक्टर साहब
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर और एसडीएम रवि राही ट्रैक्टर पर सवार होकर धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले किसान बनकर टोकन प्रक्रिया की जानकारी ली. कलेक्टर ने किसान के भेष में घंटों लाइन में खड़े होकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.
वहीं इन सभी चीजों के बाद लोगों का पता चला कि यह हमारे क्षेत्र के डीएम और एसडीएम है, तो सभी किसान हैरान रहे गए. वहीं, मंडी के अधिकारी और कर्मचारी भी इस बात हैरान-परेशान हो गए.
इसके बाद DM ने मंडी प्रबंध समिति को निर्देश दिया है कि वह किसानों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा करें. साथ ही उन्हें कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. DM ने किसानों से कहा कि खरीदी के दौरान चौकस रहे और बिचौलियों के झांसे में ना फंसे.