Viral News: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर (Jodhpur) से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए, मामला कुछ ऐसा है कि 30 नवंबर की रात जोधपुर पूर्व जिले में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान वहां से एक लोडिंग वाहन गुजरा, इसमें तीन भैंसें लदी हुई थी, चालक से पूछने पर उसने खुद को भैंसों का मालिक बताया.

भैंसों का असली मालिक कौन?

लेकिन पुलिस भी कहाँ इतनी आसानी से मानने वालों में से थी, पुलिस ने चालक से कह दिया कि सबूत लेकर आओ और फिर भैंसों को थाने में ले जाकर बांध दिया गया, एक वीडियो भी सामने आई, जिसका उद्देश्य भैंसों के असली मालिक का पता लगाना था.

दरअसल, बनाड़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भैंसों के वीडियो वायरल किए तो असल मालिक थाने पहुंच गया, और मालिकाना हक साबित करने के लिए वह तीनों भैंसों के कटड़ों (भैंसों के बच्चे) को लेकर थाने आया.

ऐसे सामने आया असली मालिक का सच

जहां भैंस के बछड़ों ने भैंसों का दूध पीकर गवाही दी तो पुलिस ने उसे सही मानकर तीनों भैंसें सौंप दी, लेकिन इसके बाद से ही ये मामला सुर्खियों में आ गया.

बता दें कि बनाड़ थाने के सीआई ने बताया कि गुजरावास क्षेत्र में मोहम्मद शरीफ का बाड़ा बना हुआ है, चेकिंग के दौरान तीन भैंसों को थाने लाया गया था. अगले दिन वाहन चालक भैंसों के बच्चों को लेकर आया, जो उनके पास जाकर दूध पीने लगे. इससे स्पष्ट हो गया कि ये भैंसों के बच्चे ही हैं और उन्हें चालक को लौटा दिया गया.

वहीं बनाड़ थाने के SHO प्रेमदान रतनू का कहना है कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि कोर्ट से भैंस छूटने में समय अधिक लगता। इसी वजह से मालिक ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया।