Parliament Winter Session 2024: आज संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है, आज विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए.

बता दें अडानी मुद्दे के विरोध में, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया. अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं.

संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए.

मोदी-अडानी नारे लिखी काली हाफ जैकेट पहने हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया.

राहुल का मोदी सरकार पर हमला

राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान कहा- आप कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडाणी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं.

विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से सत्र के पहले 5 दिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी, लेकिन मंगलवार से सदन सुचारू रूप से चलना शुरू हुआ. लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक परामर्श जारी कर सांसदों से संसद के द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की आवाजाही में बाधा डालने से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.

अडानी की गिरफ़्तारी की मांग

बता दें गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले महीने कहा था कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अडानी समूह ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.

बुधवार को भी कई भारतीय ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने अडानी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी.

कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए थे. इस दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े रहे.