
MP Weather Update: सोमवार रात से बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की ठंड पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसकी वजह से कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में कल से शीतलहर के आसार है, वहीं 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, इसके साथ ही 11,12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर का अलर्ट किया गया जारी
बता दें, इंदौर (Indore) में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं भोपाल (Bhopal) में रात का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) इलाकों में भी बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई शहरों के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के जिलों में अचानक पारा लुढ़का है. इसी बीच भोपाल में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं शिवपुरी का पिपरसमा सबसे ठंडा रहा.
मंगलवार को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन कल से ठंड बढ़ सकती है. भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे है. इंदौर में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.