Sambhal Temple News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में 46 साल से बंद पड़े मंदिर का पता चला है, बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान डीएम-एसपी को यह मंदिर दिखा, वहीं दोनों ने गेट खुलवाया और मंदिर की सफाई कराई।
बता दें की पुलिस की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब मुस्लिम बहुल इलाके में 46 साल से बंद एक पुराना मंदिर मिल गया. बताया जा रहा है कि यह मंदिर 500 से 1000 हजार साल पुराना हो सकता है. संभल के डीएम ने भी अपने बयान में इस तरह का दावा किया है.
सपा सांसद के घर से 200 मीटर की दूरी
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क (Zia-ur-Rehman Barq) के घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर यह चार दशकों से भी ज्यादा समय से बंद पुराना मंदिर मिला है. बताया गया कि इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति के साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा भी मिली है.
हालांकि उस वक्त डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे और उनके सामने ही मंदिर की सफाई कराई गई. मंदिर के तीन तरफ अतिक्रमण है, सिर्फ एक तरफ खाली था, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 400-500 साल पुराना है.
46 साल बाद खुला मंदिर का दरवाजा
अब 46 साल पुराने इस मंदिर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 1978 से बंद था और उस वक्त ये हिंदू बहुल इलाका हुआ करता था. मुस्लिम बहुल इलाके के बीचोबीच बंद पड़े मंदिर को लेकर संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बड़ी जानकारी दी है.
संभल डीएम ने कहा- इस इलाके में बिजली चोरी ज्यादा होती है, टीम यहां आती नहीं थी, शनिवार को हम आए तो एक मंदिर देखा, बंद मंदिर को खुलवाया, यह जिस समाज का है, उसे सौंप देंगे।
मंदिर के पास कुआँ होने का दावा
बता दें कार्रवाई के दौरान एक मंदिर मिला है और पास ही एक कुआं भी है जिसकी खुदाई की जा रही है. डीएम ने कहा कि मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर 500 से एक हजार साल तक पुराना हो सकता है.