Snowfall Update: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई सालों बाद दिसंबर में इतनी ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फ पड़ते ही पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और उनकी तादाद में भी इजाफा होना शुरू हो गया है.

मनाली, कुल्लू, रोहतांग और कई अन्य इलाकों में हुई भारी बर्फबारी ने संकट को तो बढ़ा दिया लेकिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. कल इस बर्फबारी की वजह से मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थाई रूप से रोकनी पड़ी.

बर्फ़बारी के चलते फंसी 1000 गाड़ियां

बता दें अटल टनल के रास्ते पर तो करीब 1000 गाड़ियां फंस गईं. हालांकि प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटे में 174 स्टेट और 3 नेशनल हाईवे बंद किए गए हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश जैसे हालात उत्तराखंड में भी होने लगे हैं. राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. हालांकि हिमाचल की तुलना में अभी यहां बर्फबारी कम है. फिर भी औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढंक गए हैं.

केदारनाथ धाम में भी हुई बर्फबारी

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी की वजह से वहां चल रहा पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है. केदारनाथ धाम में कल से लगातार बर्फबारी जारी है. धाम में अभी तक एक फ़ीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर (New Year) पर ज्यादा ठंड रह सकती है. जम्मू-कश्मीर में भी मौसम का रूख काफी हद तक बदल गया है. वहां भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तेज है.