
MP Weather Forecast Today: साल 2024 के आखिर में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है, बीते कुछ दिनों से जहां सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा रखी थी, वहीं एक दो दिन ठंड का असर कम भी हुआ था.
एमपी (MP) में एक तरफ जहां प्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरस रखा है, वहीं अब प्रदेश में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके तहत राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
अब हर जगह घना कोहरा छाया हुआ दिखाई दे रहा है, हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है, इसी बीच अब प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसकी वजह से इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
इन इलाकों में होगी ओलावृष्टि
विभाग के अनुसार, नए बने सिस्टम से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है, इसके अलावा विभाग ने बताया कि भोपाल में इस पूरे सीजन का सबसे घना कोहरा रहेगा।
बता दें बारिश और ओलावृष्टि का दौर जैसे ही मध्य प्रदेश में खत्म होगा, इसके बाद एक बार फिर मौसम में नमी बढ़ जाएगी, नमी के कारण तापमान में गिरावट आएगी और एक बार सर कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा, बारिश खत्म होने के साथ बर्फीली हवाओं का असर शुरू होगा जो एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा देगी।