MP Weather Update: नए साल के पहले दिन यानी, 1 जनवरी से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की सर्दी का दौर फिर शुरू हो जाएगा, बर्फीली हवा की वजह से पूरा एमपी ठिठुरेगा, सबसे ज्यादा असर उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में दिखाई देगा, इन्हीं जगहों पर 30 और 31 दिसंबर को कोहरा भी रहेगा

फिर शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर

वहीं एमपी (MP) में सक्रिय वेदर सिस्टम के कारण दो दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे, पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में ओलावृष्टि हुई और 100 से ज्यादा स्थानों पर बरसात हुई, सोमवार को 12 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं.

इसके बाद मौसम साफ होते ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा, मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अगले तीन दिन तक ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में घना कोहरा छाया रहेगा।

दो दिन से जारी एमपी में बारिश

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के एक्टिव होने से प्रदेश में 2 दिन तक तेज बारिश का दौर रहा, बता दें पश्चिमी-उत्तरी भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टबरेंस के कारण पिछले दो दिन से मौसम बदला रहा, इसके असर राज्य में रहा। शनिवार और रविवार को मझौली में सबसे ज्यादा 65.4 मिमी बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे का असर रह सकता है, शुरुआती दो दिन में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा, इसके बाद पूरे प्रदेश में असर बढ़ जाएगा।

DV NEWS – सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें:

DV News Facebook Page

DV News X / Twitter

DV News Instagram

DV News Telegram

DV News YouTube Channel [Hindi]