Narmadapuram AAP Protest: नर्मदापुरम में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अवैध शराब और माफियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में दोपहर 3 बजे पीपल चौक धरना शुरू हुआ। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने शराब माफियों, आबकारी विभाग और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

आप पार्टी आरटीआई विंग के जिला अध्यक्ष सीताशरन पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराब माफियाओं का बोलबाला है। नगर में कई गली मोहल्ले, चौंक-चौराहे पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग नाममात्र की कार्रवाई है।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए नर्मदापुरम में नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर दूर शराब दुकानें खुलवाई गई थी, ताकि शहर में शराब की बिक्री न हो सकें। हालांकि, आज की परिस्थिति अलग है। अवैध शराब की बिक्री, जुआ, सट्टे को लेकर क्षेत्रीय विधायक और सांसद भी मुद्दा उठा चुकी है।

आम आदमी पार्टी के धरना में जिला अध्यक्ष लीगल विंग एड. श्री प्रदीप मालवीय जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री सुनील कहार जी, एस टी विंग जिला अध्यक्ष रितेश कलीसिया, यूथ विंग जिसका अध्यक्ष मयूर पटेल जिला उपाध्यक्ष श्री आर एन गुप्ता जी, जिला संयुक्त सचिव श्री कासिम अली जी धनी राम गौर अमन चतुर्वेदी श्री जे एस तिवारी जी श्री कमलेश कुमार गढ़वाल जी श्री सुमेर सिंह प्रजापति जी श्री पूरन लाल यादव जी श्री दीपक गोस्वामी जी श्री अमोद ठाकुर, श्री सचिन ठाकुर श्री प्रेम मोर्या,श्री अशोक लोखंडे श्री राजा विक्रम श्री दिलीप ठोके श्री रमेश वनोरिया श्री अभय राम दामड़े श्री आकाश चंद्रवंशी अर्जुन सिंह, विवेक शर्मा, कुणाल, श्री जीतू यादव श्री संजय जैन श्री एड चक्रेश दूबे श्री देवेंद्र यादव , मनोहर सिंह जी, जय यादव , कृष्ण गोपाल मिश्रा मुकेश मंडारे सौरभ मालवीय विशाल शुक्ला रघुनाथ नामदेव दीपक गुप्ता, तारा सिंह राजपूत यशमीन जी, राशिया जी मोनिका जी कमला जी शारदा जी निक्की पटवा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।